सीहोर..मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में हैदराबाद की पावर मैक कपंनी ने 108 करोड रुपये से अधिक मे नर्मदा मे उत्खनन का ठेका लेने वाली पावर मैक कम्पनी के लिये क्षेत्र मे अवैध परिवहन रोकना चुनौती बनता जा रहा है।अवैध रेत परिवहन कर सरकार ओर कम्पनी चुना लगाने वाले माफिया निरन्तर कम्पनी कर्मचारियो पर हमला कर वाहनो मे तोडफोड करने कम्पनी पर दबाब बनाने कि कोशिश कर रहे है जबकि संभाग आयुक्त द्रारा अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिये बुधनी बकतरा ,रेहटी , गोपालपुर व सिंहपुर पर खनिज नाके लगवाए गये ।इसके बावजूद क्षेत्र मे निरन्तर रेत का अवैध परिवहन हो रहा है बीती रात मे अवैध परिवहन कर रहे वाहन को रोकने पर कम्पनी के कर्मचारियों के रेत माफिया द्रारा मारपीट कर कम्पनी के वाहन मे तोडफोड कि गई हलाकि घटना कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची व चार नाम सहित व अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया पर अवैध रेत माफिया निरंतर कम्पनी के कर्मचारीयो को अपना निशाना बनाकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में दहशत बनाकर अराजकता का माहौल बना रहा है। रेत माफिया को रोकना शासन ओर प्रशासन के लिये चुनौती बनता जा रहा है। बिजला गांव के पास तीन बोलेरो कार फोड़ने के बाद रेत माफियाओं ने मंडी अतरौलिया पर पावर मेंक कंपनी के नाके पर भी तोड़फोड़ कर भाग गए वह भी कर्मचारियों के साथ मारपीट की। जैसे ही पावर मेक कपंनी के एमडी प्रवीण कोटा , मल्लिकाअर्जुन, जैसे ही पता चला तत्काल भोपाल से नसरुल्लागंज पहुंच कर पूरे मामले को संज्ञान लेकर f.i.r. दर्ज करवाई सूत्रों से बताया जा रहा है कि आज प्रवीण कोटा मध्य प्रदेश सरकार के अफसरों से और नेताओं से मिलेंगे लगातार हमारे कर्मचारियों के साथ मारपीट क्यों हो रही है।आखिरकार सरकार को हम समय समय पर किश्ते जमा कर रहे है।लेकिन हमारे लोगों के साथ मारपीट हो रही है।
माफिया पर होगीं कार्रवाई नही छोड़ा जाऐगा
एसपी एस एस चौहान का कहना है नसरुल्लागंज थाने मै सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।जल्द ही गिरफ्तारी भी होगी और सीहोर जिलें मै माफिया गुड़ो को लेकर एक अभियान चलाया जाऐगा ।और जिन माफिया के रिकार्ड खराब है उन पर जिलाबदर की कार्रवाई की जाऐगी ।मेरे निदेश के बाद नसरुल्लागंज थानाप्रभारी कचंन सिह ठाकुर इस पूरे मामले को लेकर गभींर है।माफिया पर सख्त कार्रवाई होगी ।