सीहोर . कांग्रेस की विचाधारा में जब हम घुसकर देखेंगे, तो पता चलेगा कि आतंकवाद का साथ देना कांग्रेस की विचारधारा है। देश भक्तो, साधू-संतों को जेल में डालना। 370 वापस लगाना यह कांग्रेस की विचारधारा है। बंगाल में वामपंथी व देश द्रोहियों का कांग्रेस साथ देती है। महिलाओं पर अत्याचार करना, गो हत्या करना यह कांग्रेस की विचारधारा है। गो रक्षकों व संतो की हत्या करने की विचारधार है। कभी भी कांग्रेसियों की विचारधारा में देश भक्ति नहीं सुनी होगी। आतंकवादियों की मौत पर रोने वाली कांग्रेस की विचारधारा है। जब भी देश में विकास की बात, सामाजिक समरसता की बात होती है कांग्रेस चिल्लाती है और यह कांग्रेस की विचारधारा है। जो इमरजेंसी मिसा बंदी गए वह अपने बच्चों सहित समाज को बताएं कि कांग्रेस का असली स्वरूप क्या है। देश विरोधी कांग्रेस की जो विचारधारा है उसको देश से कांग्रेस को समूल नष्ट करना चाहिए। यह मेरा आह्वान है। एक इमरजेंसी 1975 में लगी थी और एक इमरजेंसी जैसी स्थिति बनी थी 2008 में जब मालेगांव ब्लास्ट में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जेल में बंद किया गया था। मैंन स्वयं उस चीज को झेला और सहा है। क्योंकि उस देश भक्त हेमंत करकरे को लोग देश भक्त कहते हैं, लेकिन जो वास्तव में देश भक्त हैं वह उसको देश भक्त नहीं कहते हैं, उन्होंने हमें पढ़ाने वाले शिक्षकों व आचाय की उंगलिया व पसलियां तोड़ दी।
यह बात भोपाल संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने टाउन हाल में हुए मिसाबंदी सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जो अपनी उस विचाराधार जो देश के विरुद्ध है उसको चलाने के लिए कई प्रयत्न किए, लेकिन प्रधानमंत्री व गृहमंत्री सभी का समर्थन उनके साथ है। इसलिए भारत में कोई भी देश विरोधी विचारधार देश में पनप नहीं पाएगी। विधर्मी बेशरम की तरह फैलते चले जा रहे हैं, उनको रोकना अनिवार्य है। मुझे लगता है कि हमारें देशभक्तों को विधर्मी को बढ़ने से रोकना चाहिए और हम नहीं रोक पाए तो हमारी संतानों को कष्ट उपहार हम देंगे। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान जम्मू परिसर को लेकर कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में जो भी होगा उचित होगा। कांग्रेस ने परिसीमन गलत किया था, जिसे हमें सही करना है। कांग्रेस की नेता इंदिरा गांधी ने अलोकतांत्रिक तरीके से सत्ता व गद्दी हथियाने के लिए आज के दिन इमरजेंसी लगाई, आज वो दिवस में जिसमें हमारे देशभक्तों ने जेल में यातनाएं सही। आज उनके सम्मान करने का दिवस है। इसलिए आज उनका सम्मान का दिन है। वहीं दिग्विजय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो उनका 370 लगाने का बयान है वह शर्मनाक है, उनको इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर भाजापा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, विधायक सुदेश राय आदि ने भी संबोधन किया, वहीं मिसाबंदियों के परिजनों को साल-श्रीफल का सम्मान किया। सम्मान समारोह में मंडल अध्यक्ष प्रिंस राठौर, भाजपा प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सीताराम यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।