Blog

सेना के ऑपरेशन सिंदूर का दूसरे दिन भी मना जश्न

महिलाओं ने एक दूसरे को लगाया सिंदूर, ग्रामीणों ने डांडिया खेल मनाई खुशी

भोपाल. भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पहलगाम हमले का बदला ले लिया है. सेना के इस पराक्रम को लेकर कल बुधवार को दिन भर जश्न का माहौल देखा गया तो आज भी सुबह से खुशियां मनाई जा रही है. राजधानी भोपाल में महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सेना के ऑपरेशन की सिंदूर की खुशी मनाई. इधर नजदीकी जिले सीहोर में ग्रामीणों ने डांडिया खेलकर खुशी का इजहार किया.
भोपाल के शाहजहानाबाद स्थित काली मंदिर में महिलाओं ने सिंदूरी साड़ी पहनकर एक दूसरे को सिंदूर लगाकर बधाई दी. महिलाओं ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए. मंदिर के पुजारी विजय वाजपेई ने मिठाईयां बांटी. इसी तरह ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी की अगुवाई में इतवारा चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और लड्डू बांटे.
डांडिया खेल जताई खुशी
राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर में ग्रामीणों ने डांडिया नृत्य कर खुशी मनाई. समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डांडिया खेलकर सेना के पराक्रम को सलाम किया. ग्रामीणों ने बताा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है. सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us