Blog

आधी रात को अचानक थाने पहुंचे पुलिस अफसर…

एसश्री श्री शुक्ला पहुंचे श्यामपुर-अहमदपुर-दोराहा थाने

सीहोर. आधी रात को जिले भर के थानों में पुलिस अफसरों ने अपनी दस्तक दी. इस दौरान पुलिस अफसरों ने थानों की सभी रात्रि कालीन व्यवस्थाएं जैसे शिकायत सुनने की व्यवस्था, रात्रि में कौन-कौन सी गस्त पार्टियां रवाना हो रही हैं, रात्रि में ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की उपस्थिति की स्थिति, हवालात, मालखाना, सीसीटीवी कैमरा की स्थिति का निरीक्षण किया।
बता दें पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार जिला सीहोर के सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस द्वारा रात्रि में अधीनस्थ इकाइयों का आकस्मिक निरीक्षण व भ्रमण कर रात्रि कालीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. 19 अप्रैल की रात्रि में पुलिस अधीक्षक सहित समस्त एसडीओपी/सीएसपी के द्वारा अधीनस्थ इकाइयों का भ्रमण कर आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
किस अधिकारी ने कहां निरीक्षण किया
– दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना श्यामपुर, अहमदपुर, दोराहा.
– निरंजन सिंह राजपूत सीएसपी द्वारा थाना कोतवाली एवं मंडी.
– पूजा शर्मा एसडीओपी सीहोर द्वारा थाना बिलकिसगंज.
– आकाश अमलकर एसडीओपी आष्टा द्वारा थाना जावर एवं थाना सिद्दीकगंज.
– दीपक कपूर एसडीओपी भेरूंदा द्वारा थाना भेरूंदा.
– रवि शर्मा एसडीओपी बुधनी द्वारा थाना रेहटी तथा चौकी सलकनपुर का निरीक्षण किया.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us