नसरुल्लागंज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सीहोर जिले की रेत ठेकेदार कंपनी पावरमेक द्वारा 1हजार पोधारोपण किया है कम्पनी द्रारा ग्राम चीच , चमेटी , आम्बा, बड़गांव के बीच में प्रसासनिक अधिकारियों एवं कंपनी के डायरेक्टर के. प्रवीण जी, डिस्ट्रिक्ट हेड मल्लिकार्जुन जी की उपस्थिति में 1000 पौधे लगाए गये कंपनी इन पौधो का संरक्षण भी करेगी ताकि पौधे पेड का बन सके कंपनी के एम डी प्रवीण जी ने कहा कि पर्यावरण संतुलन मे पेडो कि महत्वपूर्ण भूमिका होती है ओर वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये यह आवश्यक हो गया है धरती पर अधिक से अधिक पेड लगाये जाये ओर हम सभी कि यह जिम्मेदारी है कि पर्यावरण संरक्षण के लिये लोगो को खाली पडी भूमि पर कम से कम एक पौधा लगाये ओर उनकी देख भाल करे ताकि वह बडे होकर पेड का रुप ले ओर पर्यावरण का संरक्षण हो सके
पावरमेक कंपनी ने निर्णय लिया है कि कंपनी के द्वारा सम्पूर्ण सीहोर जिले में लगभग 10,000 पौधे लगाए जाएंगे। ओर उनका संरक्षण किया जायेगा ताकि भविष्य मे पर्यावरण का संरक्षण हो सके इस मौके पर कम्पनी के सभी कर्मचारी मे पोधारोपण किया