सीहोर..मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के रेत ठेकेदार पावर मैंक कम्पनी के एमडी ,प्रवीण कोटा मैनेजर मल्लिका अर्जुन हरदा ,सलकनपुर होते हुए सीहोर की ओर आ रहे थे इसी दौरान बीती रात 1.30 बजे सिहंपुर घाट पर बिना रायल्टी रेत से भरे डंपर आ रहा था जिसको रोका तो ,रेतमाफिया आकर घेर लिया ओर बदूकं दिखाकर धमकाया और पावर मेक कंपनी के एमडी प्रवीण कोटा की गाड़ी फॉर्चूनर को फोड़ कर हमला कर दिया जान बचाकर इछावर की ओर भागे ,इछावर थाने पहुंचकर 2 नामजद आनंद,फादर ,रेत चोरो एंव 4 अन्य पर मामला दर्ज. इछावर थाने मे धारा 420,294,506,279,337,34 भांदंविं के तहत 0 पर मामला दर्ज हो गए है और नसरुल्लागंज भेज दिया है घटना स्थल नसरुल्लागंज थाने अन्तर्गत आता लेकिन आरोपी फरार है अभी लेकिन सवाल बड़े खड़े होते हैं कि किस तरह रेत चोर माफिया सीएम के गृह जिले में किस तरह हावी है सरकार को राजस्व देने वाले ठेकेदारो पर जानलेवा हो रहा है हमला क्या प्रशासन इन पर करेगा बड़ी कार्रवाई अब