भोपाल जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों से राशन वितरण एवं वेयर हाउसिंग के प्रदाय केन्द्रों से गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न का प्रदाय का परीक्षण करने के लिए प्रमुख सचिव, नागरिक आपूति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग फैज अहमद किदवई एवं संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भी तरूण कुमार पिथोडे द्वारा जिले में 04 शासकीय उचित मूल्य दुकानों तथा वेयरहाउस का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
प्रमुख सचिव एंव संचालक खाद्य द्वारा जिला आपूर्ति नियंत्रक, भोपाल एवं क्षेत्रीय सहायक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को उचित मूल्य दुकान पर 05 प्रकार के बोर्ड उपभोक्ताओं को राशन वितरण में जागरूकता लाने के लिये 02 दिवस में लगाने के निर्देश दिये गये। जिसमें 24 श्रेणी के हितग्राही , उचित मूल्य दुकान की निगरानी समिति का बोर्ड, दुकान में हितग्राहियों की संख्या, विक्रेता, सहायक की सम्पूर्ण जानकारी, स्टॉक, भावसूची बोर्ड विभिन्न प्रकार की राशन वितरण योजना का उल्लेख हो। प्रमुख सचिव खाद्य एवं संचालक खादय द्वारा समस्त सहायक/ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रभार क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य दुकानों से राशन वितरण पर सतत निगरानी रखी जाए तथा कोई भी पात्र उपभोक्ता राशन से वंचित न रहें।
दोनों अधिकारियों ने रूबी महिला प्रा.सह, उप.भडार गांधी नगर, भोपाल द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक – 2803002 के अध्यक्ष एवं विक्रेता तथा उपस्थित उपभोक्ताओं से 03 माह अप्रैल, मई और जून 2021 का राशन वितरण तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान्न दुकान पर पहुँचने, उचित मूल्य दुकान को प्रदाय कमीशन केरोसीन वितरण तथा गोदाम में संग्रहित खाद्यान्न गेहूं, चावल, शक्कर की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया।
प्रमुख सचिव द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का मई, जून 2021 का राशन प्रति सदस्य 05 कि.लो ग्राम सभी पात्र उपभोक्ताओं को बायोमेट्रिक सत्यापन के द्वारा निःशुल्क वितरण के निर्देश दिये तथा दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश भी दिये। इसके पश्चात ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा सहकारी समिति, गुनगा द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान गुनगा 2802001 का निरीक्षण किया। समिति प्रबंधक तथा उपार्जन केन्द्र प्रभारी से गेहूं खरीदी, कमीशन का भुगतान, भंडारण, किसानों को भुगतान की समीक्षा की गई तथा उपभोक्ताओं से राशन प्राप्त करने के संबंध में पूछताछ की गई। इसी प्रकार सेवा सहकारी समिति, रूनाह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान रूनाह 2802043 का निरीक्षण किया।
दुकान में उचित मूल्य दुकान के विक्रेता से विक्रेताओं को प्रदाय कमीशन 8400 रूपये प्रति माह तथा अतिरिक्त दुकान चलाने पर 2400 रूपये प्रति माह प्राप्त करने के संबंध में पूछताछ की गई। इसी प्रकार उपभोक्ताओं से भी राशन वितरण की पूछताछ की गई , उपभोक्ताओं द्वारा राशन प्राप्त करना बताया गया। इसी प्रकार बैरसिया नगर की समता प्रा.सह.उप.भंडार द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान 2804004 का निरीक्षण किया गया उचित मूल्य दुकान के अतिरिक्त अन्य गोदाम में संग्रहित खाद्यान्न की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों से उपभोक्ताओं को राशन वितरण किया जाना पाया गया।