हमारे बारे मै


में 6 वर्ष पूर्व पत्रकारिता में आया। सीहोर जिले की इछावर तहसील से पत्रकारिता सफर शुरू हुआ ,जो अनवरत आज भी जारी है। मेरे पत्रकारिता सफर में शुरुआत में कई अड़चने कदम कदम पर सामने आई, लेकिन जिद थी इस सफर को मुकाम पर पहुँचाने की। शुरुआती दौर में प्रदेश के रीजनल चेनल सहारा समय के साथ खबरों का सफर शुरू हुआ। संपादकीय टीम के सहयोग से इस समाचार के इस रीजनल मंच पर मूल्य आधारित एवं जनहित से जुड़ी कई खबरों को कवरेज किया। इस समय कई खबरों ने सत्ता के गलियारों तक अपनी दम दिखाई और अव्यवस्थाओं ,विसंगतियों को दूर करने का माद्दा भी रखा। इस पत्रकारिता सफर के साथ राष्ट्रीय समाचार मंच पर एबीपी के साथ जुड़ने का अवसर भी कम उम्र में मिल गया।इस दौरान खबरों की धार जहाँ लगातार पैनी होती रही वही जन विश्वाश पर खरी उतरती मेरी खबरों ने जिले में समाचार संकलन को बढ़ाने में मदद की।यह सफर अभी जारी है,लेकिन अब में खुद के वैचारिक मंच को और अधिक प्रखरता लाने के लिए अपने समाचार पोर्टल एन्टी न्यूज़ को गढ़ रहा हूँ।अब आपका नितिन हर छोटी बड़ी खबरों को पूरे पैनेपन के साथ आप सुधि दर्शकों के सामने पूरी बेबाकी से और अधिक धार के साथ परोसने के लिए दृढ़ संकल्प लेकर आ रहा हूँ।

You cannot copy content of this page