ऑनलाइन की पाबंदी हटने से टीकाकरण केंद्र पर उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

सीहोर…शनिवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के आष्टा हायर सेकंडरी स्कूल के वेक्सिनेशन सेंटर पर 18 प्लस युवाओं को कोरोना का मंगल टीका लगाया गया। काफी दिनों से टीके का इंतजार कर रहे युवाओं को ऑफलाइन टिका लगने की जानकारी मिलते ही युवाओं में वैक्सीनेशन के लिए उत्साह नजर आया। वैक्सीन डोजों की कमी व लगवाने वालों की अधिक संख्या को देखते हुए वैक्सीन इस समय भगवान के प्रसाद के रुप में नजर आ रही है। जिसे लेने को लोग उत्सुक नजर आ रहे हैं।
सुबह 7 बजे से ही निर्धारित सेंटरों हायर सेकंडरी स्कूल पर वैक्सीन लगवाने वालों की कतारें लगना शुरु हो गई। इनमें बिना पूर्व रजिस्ट्रेशन कराए हुए व 45 वर्ष से अधिक के भी काफी लोग कतारों में लग गए। इससे अव्यवस्था व वैक्सीन लगवाने के लिए मारामारी शुरू हो गई। इससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई।
टीकाकरण कार्य ऑनलाइन के साथ अब ऑफलाइन भी हो गया। ऑफ लाइन होने के कारण टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवाने वालो की भीड़ उमड़ेगी इसका प्रशासन,स्वास्थ विभाग,पुलिस विभाग ने पूर्व से ना ही कोई अनुमान लगाया और ना ही कोई ऐसी तैयारी ।
आज आष्टा नगर के 18 प्लस युवाओं को लगने वाले टीकाकरण केंद्र पर प्रशासन की बड़ी लापरवाही के चलते पूर्व से कोई तैयारी नहीं होने के कारण भारी अव्यवस्थाओ का बोल बाला रहा। टीकाकरण केंद्र पर पहुचे युवाओं, युवतियों को भारी व्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा,टिका लगवाने के लिए युवाओ, युवतियों, महिलाओं की बड़ी भीड़ नजर आई जो सुबह 7 बजे से लाइन में लगे है और घंटो से टिका लगवाने का इंतजार कर रहे है।
18 + युवाओं को जैसे ही ऑफलाइन टिका लगने की जानकारी मिली तो आज सुबह 7 बजे से ही आष्टा के हायर सेकंडरी स्कूल वेक्सिनेशन सेंटर पर हजारों की संख्या में युवा जमा हो गए ।
इस दौरान प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की कोई व्यवस्था देखने को नही मिली और सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आए।
टिका लगवाने आये युवाओ, युवतियों,महिलाओं ने बताया कि सुबह 7 बजे से लाइन में खड़े है ओर पर्चियां देकर टिका लगाया जा रहा है जिसके लिए भी घंटो इंतजार करना पड़ रहा है।
वही कई युवा निराश होकर भी वापस लौटे ओर बताया कि सुबह से लाइन में लगे थे लेकिन अब बिना टिका लगवाए जाना पड़ रहा है और अब सोमवार को टिका लगाने की कहकर वापस बुला रहे हैं।
निराश लोटे युवाओं ने बताया की टीका लगवाने के लिए पर्ची दे रहे जो कई युवाओं को बिना पर्ची दिए वापस घर लौटा दिया है ।
वही टिका लगा रहे स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि टीकाकरण का कार्य सुबह 9.30 से प्रारंभ किया है और आज 300 लोगो को पर्चिया दी गई है जिन्हें टिका लगाया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब से टीकाकरण का कार्य ऑनलाइन के स्थान पर ऑफलाइन हुआ तभी से टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ बढ़ गई है जब ऑफलाइन का निर्णय लिया गया तो इसको लेकर प्रशासन को भी पूरी तैयारी करना चाहिए थी लेकिन प्रशासन की कोई तैयारी नहीं होने के कारण आज आष्टा के टीकाकरण केंद्र पर भारी हंगामा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page