सीहोर
जिस तरह दुश्मन से लड़ाई के लिये सैनिक पूरी तैयारी के साथ सुरक्षा कवच पहन कर जाते हैं। ठीक उसी तरह कोरोना रूपी मानव जीवन के दुश्मन से लड़ाई के लिये हम पूरे सुरक्षात्मक उपाय मास्क, दो गज की दूरी और हाथों को कई बार साबुन से धोने का सुरक्षा कवच अपनाकर कोरोना संक्रमण के आक्रमण को पूरी तरह विफल कर सकते हैं। यह बात भोपाल संभागायुक्त कविन्द्र कियावत ने इछावर और आष्टा सहित ही अनेक गांवों में आयोजित क्राईसिस मैंनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कही।
विगत कई दिनों से भोपाल संभागायुक्त कविन्द्र कियावत और कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं। वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाज-सेवियों एवं नागरिकों से संवाद कर कोरोना को जड़ से समाप्त करने के लिए सहयोग करने की अपील कर रहे हैं। संभगायुक्त श्री कियावत एवं कलेक्टर श्री ठाकुर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सावधानी बरतने और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले उपाय बता रहे हैं। इसके लिये वे पोष्टिक भोजन, योग प्रणायम, शारीरिक व्यायाम और सर्दी-जुकाम में भांप लेने जैसी भारतीय विधाओं को अपनाने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही कोरोना से बचाव के लिये मास्क, दो गज की दूरी और कोरोना कर्फ्यू का पालन करने के लिये कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव में किसी को भी सर्दी, जुकाम, बुखार जैसे कोरोना के लक्षण दिखे तो चिकित्सक या आशा कार्यकर्ता को तुरंत बताएं और दवा लें। संभागायुक्त श्री कियावत तथा कलेक्टर श्री ठाकुर ने इछावर, भांउखेड़ी, भौरा, बागेर, आष्टा सहित अनेक गांवों का भ्रमण कर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये लोगों को जागरूक करने के साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिये की जा रही व्यवस्थाएं देखी तथा किल कोरोना अभियान की जानकारी ली।कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि लगातार पॉजिटिवी रेट कम हो रही है। कोरोना संक्रमण के पॉजीटिव केस भी बहुत कम मिल रहे हैं और रिकवर हुए लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी जो कोविड के पेसेंट हैं वह भी बहुत जल्द रिकवर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि भले ही कोरोना पॉजीटिव की संख्या बहुत कम हो गई लेकिन अभी भी सावधानी बरतने की जरुरत है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जब तक जिला पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त नहीं हो जाता तब तक मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना कर्फ्यू का पालन करना जरुरी है।
कोरोना से लड़ रहे योद्धओं से घर जाकर किया संवाद
भ्रमण के दौरान संभागयुक्त श्री कियावत और कलेक्टर श्री ठाकुर ने इछावर के वार्ड क्रमांक 11 और भांऊखेड़ी के कोविड पैसेंट उनके घर जाकर हालचाल जाना। उनसे स्वास्थ्य और इलाज के बारे मे जानकारी लेते हुए कहा कि कोरोना से घबराने की जरा भी जरूरत नहीं है। जिले में कोरोना के इलाज के पूरे इंतजाम हैं और दवाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के परामर्श से नियमित दवाएं खाएं। प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने योग प्रणायाम करें।