सीहोर… जिले के नवागत कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने मैदानी दौरे शुरू करने से जिला प्रशासन मे हडंकप है , सोमवार के बाद आज फिर इछावर पहुंचकर कोरोना की तैयारियों को लेकर व्यवस्थाएं देखीं ओर अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठ ली। कलेक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र अस्पताल भी पहुंचे और यहां पर उन्होंने निरीक्षण किया, कोविड वार्ड भी देखा। इस दौरान वे यहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए और अस्पताल प्रबंधन एवं स्टॉफ की तारीफ करते हुए उन्हें शाबासी दी।वही उन्होंने मरीजों से बातचीत की ओर हालचाल जाना ,एंव सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र अस्पताल मै होमआईसोलेट कीट को खुद हाथ से उठाकर देखा ओर बीएमओ ,सीएमएचओ से कीट को लेकर चर्चा की गावों ओर शहरों मै यह कीट प्राथमिकता से बंट रही है और ज्यादा से ज्यादा बांटे होम आईसोलेशन के मरीजों को ओर उनका पूरा ध्यान रखा जाए
इस समय प्रशासन कोरोना की दूसरी लहर को खत्म करने की कवायद में जुटा हुआ है। इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं, लेकिन इसके साथ ही तीसरी लहर की चेतावनी ने भी चिंता में डाल दिया है। तीसरी लहर से पहले व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हो, इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जहां जिला कोविड प्रभारी मंत्री, अधिकारी और जनप्रतिनिधियों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है तो वहीं अधिकारियों ने मैदानी दौरे भी शुरू कर दिए हैं। सीहोर कलेक्टर के रूप में तीन दिन पहले ही आईएएस अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने कार्यभार संभाला है।इछावर निरीक्षण के बाद नसरुल्लागंज पहुंचे है जहाँ अस्पताल मै निरीक्षण कर रहे है वहीं साथ में जिला पचांयत सीईओ हर्षसिह ,सीएमएचओ डा़.सुधीर डेहरिया भी मौजूद है।