सीहोर.मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आज सीहोर पहुंचे थे उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक जिला पचांयत के सभा कक्ष मै ली ।इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने पूर्व सीएम और वरिष्ठ काग्रेंस नेता कमलनाथ के हनी ट्रैप पेन ड्राइव के बयान को लेकर उन्होंने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कमलनाथ ने इस देश सविधान का मखौल उडाया है जब वो मुख्यमंत्री बने उन्होंने सविधान की शपथ ली इस शपथ मै उन्होंने सकल्प के रुप मै स्वीकार किया था कि शासन प्रशासन चलते हुए किसी भी दस्तावेज को अपने साथ नही रखेंगे उसकी गोपनीयता को भंग नहीं करेंगे,परंतु उन्होंने इस देश के सविधान की शपथ का मखौल उड़ाया यदि सीडी थी तो नही बताई क्योंकि आपके लोगों की बहुत सारी बातें थी आप उस सीडी को मैन्युप्लैट कर रहे थे कमलनाथ जी का यह बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और बचपन मै दिया हुआ बयान है मंत्री सारग ने कहा कि यह काग्रेंस को स्पष्ट करना चाहिए कि यह काग्रेंस का अधिकृत बयान है और क्या सीडी कमलनाथ जी के पास है