बीओ….मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार दोपहर सीहोर जिले के बुधनी के बांसापुर में निर्माणाधीन कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे….इस दौरान उन्होंने 300 बेड के सेंटर में सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के साथ ही जल्द निर्माण किये जाने के निर्देश दिए .. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तीसरी लहर जो कि बच्चों के लिए दिक्कत वाली कही जा रही उसके लिए सर्व सुविधायुक्त कोविड सेंटर बनाये जाने के भी निर्देश दिए हैं।वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक आयोजित कर कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की उन्होंने कहा कि कोरोना को पूरी तरह समाप्त करने के लिए वार्ड ,गांव को जागरूक करना होगा इसके लिए गांव स्तर पर वार्ड स्तर पर बनी क्राइसिस मैनेजमेंट समिति लोगों को निरंतर जागरूक करने का काम करें इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टेस्टिंग बढ़ानी होगी अधिक से अधिक सैंपल इन और टेस्टिंग करना होगा श्री चौहान ने कहा कि नगरों तथा गांव में क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य लोगों को योग और प्राणायाम के लिए प्रेरित करें इसके साथ ही गांव में किसी को भी सर्दी जुकाम बुखार हो तो उसे तुरंत जांच एवं उपचार के लिए कोविड सेंटर या अस्पताल भिजवाना सुनिश्चित करें उन्होंने अधिकारियों से कहा कि तुरंत पाजिटिव व्यक्तियों के घरों को माइक्रो कंटेंटमेंट बनाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि वह घर से बाहर ना निकले उन्होंने किल कोरोना अभियान पूरी गंभीरता के साथ जारी रखने के लिए कहा है इसके साथ ही होम आइसोलेशन में कोविड-19 मरीजों की नियमित जांच एवं उपचार तथा काउंसलिंग सुनिश्चित की जाए उन्होंने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे कोरोनावायरस समाप्त करने के लिए सक्रिय योगदान दें वे यह सुनिश्चित करें कि गांव में कोई भी व्यक्ति बीमार हो तो उसे बिना विलंब उपचार मिले।