कोरोना संक्रमण को दृष्टितगत रखते हुए एसडीएम रवि वर्मा द्वारा नगर में प्रचार वाहन द्वारा जागरूक किया जा रहा है। इन प्रचार वाहनों द्वारा विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी जानकारियां दी जा रही हैं। प्रचार वाहनों में लगे लाउड़स्पीकर द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि कोविड-19 से बचने के लिए मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें साथ ही अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं। कोई भी व्यक्ति बिना किसी काम के घर बाहर नहीं निकलें। अतिआवश्यक कार्य होने पर ही बाहर जाएं लेकिन सावधानी बरतें।
प्रचार वाहन द्वारा लोगों को कोविड सहायता केन्द्र के बारे में भी जानकारी दी जा रही है कि यदि किसी को सर्दी, जुखाम, बुखार होने पर कोविड सहायता केन्द्र में जाकर प्राथमिक उपचार ले सकते हैं जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना न रहे।