सीहोर। सोमवार को विधायक सुदेश राय ने श्यामपुर दोराहा झरखेड़ा अहमदपुर बरखेड़ा हसन सहित अन्य स्थानों पर बनाए गए शासकीय गेंहु उपार्जन केंद्र वेयर हाउसों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बनाए गए कोविड केयर सेंटर सहित ग्राम पंचायतों के द्वारा छात्रावासों स्कूलों में बनाए गए कवरेंटाईन सेंटरों में पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया।
विधायक सुदेश राय ने चैतावनी देते हुए कहा की शासकीय गेंहु उपार्जन केंद्रों पर तुलाई में किसानों के अनाज की लूट और कोविड केयर सेंटरों में मरीजों की देखभाल में लापवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विधायक सुदेश राय ने कहा की शासकीय गेंहु उपार्जन केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। तुलावटी हम्माल तुलाई के नाम पर किसानों के अनाज के साथ खिलवाड़ नहीं करें। किसानों का व्यर्थ में एक भी दाना लेने का हक किसी को भी नहीं है विधायक श्री राय ने दोराहा सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण करते हुए डॉक्टर से मरीजों और उपलब्ध दवाईयों की जानकारी प्राप्त की।
उन्होने कहा की जिले में दिल्ली जैसे हालात नहीं है सभी चिंहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अलग से तैयार किए गए कोविड अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध है शासन ने ग्राम पंचायतों के द्वारा बनाए गए कवरेंटाईन सेंटर में भी सभी जरूरी सुविधाए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है अगर कोरेंटाईन किए गए मरीजों को लेकर और शासकीय गेंहू अपार्जन केंद्रों पर किसानों के साथ धोकाधड़ी किए जाने की शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाहीं कराई जाएगी।
विधायक सुदेश राय ने कोरोना महामारी के दौरान जान हथेली पर रखकर मरीजों की सेवा कर रहे डॉक्टरों नसों सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग एवं गेंहू उपार्जन केंदा्रें में सेवा दे रहे कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। विधायक श्री राय ने कहा की इस महामारी से बचना और दूसरों को बचाना हम सभी की पहली जिम्मेदारी है।
सरकार ने जनता की सुरक्षा के लिए लॉक डाउन लगाया है देश सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस लोगों की मृत्यु का कारण बन रहा है वैक्सीन आ चुकी है लोगों को लग भी रही है लेकिन ग्रामीणों अब अतिरिक्त सावधानी बरतनी है। उपार्जन केंद्रों के अधिकारियों कर्मचारियों केंद्रों पर पहुंचने वाले किसानों सहित केयर सेंटरों के कर्मचारियों को भी मास्क पहनना है दो गज की दूरी का पालन कढ़ाई से करना है सैनीटाईज हो तो ठीक नही तो साबून से भी हाथ धोते रहना है। कोरोना महामारी में सबकों सावधानी रखना है।
निरीक्षण के दौरान विधायक सुदेश राय के साथ तहसीलदार अतुल शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण पाटीदार, विधायक प्रतिनिधि गोविंद पाटीदार, ग्राम पंचायत सचिव मुकेश पाटीदार,झरखेड़ा सरपंच सुरेश विश्वकर्मा दोराहा नायब तहसीलदार,दोराहा सरपंच मोहन माली अहमदपुर सरंपच लाखन सिंह गुर्जर, बराड़ी सरंपच एलम सिंह दांगी,जिला पंचायत सदस्य आजाद सिंह गुर्जर जनपद प्रतिनिधि नवीन चौहान हेमंत पंडित सहित श्यामपुर थाना प्रभारी भवंर सिंह भुरिया, दोराहा थाना प्रभारी केजी शुक्ला, अहमदपुर थाना प्रभारी शेलेंद्र सिंह तोमर सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।