सीहोर,
जिले में नगरीय क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कोरोना कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह तथा एडीएम श्रीमती गुंचा सनोबर ने जिले के ढिलयी, अमीरगंज, चकल्दी, लाड़कुई सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान राजस्व अधिकारियों तथा पुलिस अमले द्वारा कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए की जा रही कार्रवाई का जायजा लिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना कर्फ्यू का पूर्णत: पालन सुनिश्चित किया जाए । लोगों को अनाउंसमेंट कर समझाइश दी जाए कि वे अपने घरों में ही रहे। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले । सर्दी जुकाम होने पर तुरंत नजदीकी चिकित्सा केंद्र में जाकर दिखाएं और दवाएं लें । उन्होंने किल कोरोना अभियान के तहत जिले में चल रहे सर्वे कार्य को देखा। उन्होंने सभी सर्वे दलों को निर्देश दिए कि कोई भी घर सर्वे से छूटे नहीं ।
श्री सिंह एवं श्रीमती गुंचा सनोबर ने सभी संबंधित अधिकारियों से को निर्देश दिए की जो कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करें उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं तथा कोरोना वॉलिंटियर को जिले में पूरी व्यापकता और प्रभावी रूप से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।