जिले के कोविड पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण के प्रभारी चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि गुरुवार रात 10 बजे से 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जिले की नगरीय क्षेत्र में कोरोना कफ्र्यू रहेगा, जिसके आदेश बैठक के बाद जारी होंगे।
सीहोर। जिले के कोविड पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण के प्रभारी चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग ने जिला पंचायत सभाकक्ष में क्राईसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित कर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं कोविड मरीजों के उपचार के लिए की जा रही गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान श्री सारंग ने कहा कि गुरुवार रात 10 बजे से 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कफ्र्यू जिले के नगरीय क्षेत्र में रहेगा। जिसका आदेश बैठक के बाद जारी किया जाएगा। वहीं उन्होंने कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों व आक्सीजन को लेकर कहा कि जो कांग्रेस जिस समय कोरोनो शुरू हुआ था, उस समय इंदौर में कमलनाथ जी आइफा अवार्ड की तैयार कर रहे थे। आरोप लगाने से बेहतर है कांग्रेसी चार लोगों को वैक्सीन लगवाएं। वहीं आक्सीजन की खपत और पूर्ति में कोई कमी नहीं है। यह हमारे लिए बड़ी चुनौती है, लेकिन हम समुचित व्यवस्था कर रहे हैं। खास बात यह है कि जब मंत्री विश्वास सारंग कोविड 19 सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे तो उनके साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग साथ थे, जो निरीक्षण के समय सेंटर की चौड़ी गलियों को पतला कर रहे थे। इस दौरान मंत्री खुद ही सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर सके।