सीहोर,
विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव की अध्यक्षता में शाहगंज में बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री भार्गव ने अब तक किए गए उपार्जन की समीक्षा की। कलेक्टर अजय गुप्ता ने जिले भर में चल रहे रबी उपार्जन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में गेंहू का 14364 किसानों से 112201 मैट्रिक टन उपार्जन किया जा चुका है।
सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि उपार्जन का कार्य कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए किया जाए ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उपार्जित गेंहू का परिवहन तथा भंडारण सुनिश्चत किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि असमय वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जित गेंहू को भीगने से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी शैलेन्द्र हिनोतिया, तहसीलदार अंबरपंथी सहित उपार्जन से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।