आग का तांडव फैक्ट्री आ सकती है चपेट में , चार जिलों की दमकल पहुंची
कलेक्टर मौके पर
-ट्राइडेंट कंपनी में दिन में लगी आग रात में और तेज हुई, हो सकता है बड़ा नुकसान


सीहोर। सोमवार को जिले के बुधनी में स्थित ट्राइडेंट कंपनी के गोदाम में दोपहर एक बजे भीषण आग लग गई, जिसे बुझाकर शाम 5 बजे दमकल लौट गई, लेकिन रात करीब दस बजे आग फिर भड़क गई, जिसने उग्र रूप ले लिया। इसके बाद भोपाल, ओबेदुल्लागंज, मंडीद्वीप, शाहगंज, बुधनी सहित होशंगाबाद की करीब 20 दमकल मौके पर बुलाई गई, जो आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि गोदाम नंबर पांच में रखी रुई में आग लइने से एक बार शांत होने के बाद फिर दहक गई है, जिससे अब आग पर काबू हो पाना संभव नजर नहीं आ रहा है। इतना ही नहीं कलेक्टर अजय गुप्ता रात साढ़े दस बजे मौके पर पहुंचे हैं, लेकिन ट्राइडेंट प्रबंधन व अन्य जिम्मेदार कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
जानकारी अनुसार सोमवार की दोपहर एक जिले के बुधनी क्षेत्र की ट्राइडेंट कंपनी में आग लगी थी। आग लगने की सूचना काम कर रहे श्रमीकों ने प्रबंधन को दी। घटना के समय कंपनी में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि आग कंपनी के पांच नंबर के गोदाम में लगी है और इससे गोदाम में रखी रुई जल रही थी, जिसे बुझाने का दावा किया गया, लेकिन रात 10 बजे एक बार फिर आग भड़क गई, जिसे काबू करने के लिए सीहोर सहित रायसेन और होशंगाबाद जिले की दमकलें बुलाई गई, लेकिन आग काबू होने की जगह और तेजी से धदक रही है। इतना ही नहीं कलेक्टर अजय गुप्ता भी मौके पर पहुंचे हैं, लेकिन मीडिया पर प्रतिबंध होने के कारण मौजूदा हालात की जानकारी नहीं मिल पा रही है। हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस सहित राजस्व अमला मौके पर मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page