सीहोर तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर अजय गुप्ता ने जिले में रोको-टोको अभियान प्रभावी ढंग से चलाने के सभी राज्सव एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि लगातार चेकिंग की जाये तथा बिना मास्क लगाये लोगों पर फाइन लगाया जाए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाए। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से मास्क लगाने तथा कोरोना गाईडलाईन का पालन कर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने में सहयोग की अपील की है। उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों और समाज सेवियों से भी कोरोना को रोकने में सहयोग करने की अपील की है। कलेक्टर ने सभी लोगों से हाथ सेनेटाइज करने या लगातार साबुन से धोते रहने की अपील की है। मास्क लगाने और हाथ धोते रहने से स्वंय भी सुरक्षित रहेंगे और समाज को भी सुरक्षित रखेंगे। जिले में सभी राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सतत वाहनों की चेकिंग की जा रही है तथा बिना मास्क पहनें लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है। जिले के कई नगरो-कस्बों में राजस्व पुलिस एवं नगरीय निकायों द्वारा माईक से अनाउंसमेंट कराकर लोगों को आगाह किया जा रहा है और उन्हें मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है।