एक्शन मे शिवराज सिंह चौहान- शिकायतों के बाद हटाए गये PWD ईएनसी

भोपाल, ।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लोक निर्माण विभाग (PWD) में भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद राज्य की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने बड़ी कार्रवाई की है। मध्य प्रदेश शासन (MP Government) ने सीपी अग्रवाल को PWD के प्रमुख अभियंता के पद से हटा (Transfer) दिया है। इस संबंध में आज शनिवार को विभाग ने आदेश जारी कर दिए गए है।इस एक्शन के बाद अब अग्रवाल को लोक निर्माण विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन में पदस्थ किया गया है। उनकी जगह विभाग के सचिव पीसी बारस्कर को दी गई है। अब बारस्कर, पीसी अग्रवाल का चार्ज संभालेंगे।
दरअसल, बीते दिनों लोक निर्माण विभाग (PWD) में बड़ा भ्रष्टाचार (Corruption) सामने आया था। इंजीनियर इन चीफ चंद्र प्रकाश अग्रवाल (ENC Chandra Prakash Agrawal) की आर्थिक गड़बड़ियों की शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) तक पहुंची थी।जिसमें कहा गया था कि 2 कर्मचारियों की नियुक्ति बिना सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति के तत्कालीन मुख्य निरीक्षक तकनीकी परीक्षक अग्रवाल की गई है, जिस पर सामान्य प्रशासन विभाग में आपत्ति भी जताई थी।
वही एक सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी आर के पांडे की सेवाएं समाप्त होने के बाद भी अग्रवाल ने दो वर्ष की अवधि बनाने की अनुशंसा की और स्वीकृति प्राप्त ना होने के बाद भी उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया।वही अग्रवाल ने मुख्य तकनीकी परीक्षक रहते हुए भी आर्थिक एवं प्रक्रियात्मक गड़बड़ियों की श्रेणी में आने वाले काम किए थे।यह मामला लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू  (EOW) के पास भी पहुंचा था, इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page