सीहोर जिले के इछावर तहसील में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट भारत सिंह रघुवंशी का तबादला जिला न्यायालय भोपाल में दिनांक24मार्च 2021 को हुआ। मजिस्ट्रेट रघुवंशी विगत एक वर्ष से अधिक समय से इछावर में अपनी सेवा दे रहे थे अपने कार्यकाल में इन्होंने इछावर न्यायालय भवन का कायाकल्प किया और अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित किया न्यायालय प्राँगण में पौधा रोपण किये व ADR भवन का निर्माण कराया।।
समाज के सभी वर्गों को न्याय मिले एवं न्याय समाज के अंतिम व्यक्ति तक सही और सुलभ मील ये मजिस्ट्रेट रघुवंशी की प्रथम प्राथमिकता थी । भारत सिंह रघुवंशी पूर्व में 2वर्ष की सेवा सीहोर जिला न्यायालय में दे चुके है यहाँ भी वह रजिस्टार के ज़िम्मेदार पद पर रह कर अपना कर्तव्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निभा चुके है।