सीहोर। कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगाई है। सोशल डिस्टिेंसिंग और बिना मास्क लगाने पर कार्रवाई भी हो रही है। धार्मिक आयोजन, जूलूस, जलसे बिना अनुमति के नहीं निकल सकेंगे। पर इछावर तहसील में एक धार्मिक स्थल पर हजारों की संख्या में भीड उमडी।
गौरतलब है कि इछावर तहसील के ग्राम डूंडलावा में शनिवार को शनिदेव स्थान पर लोग उमड पडे। जहां पर मेला आयोजित किया गया, जिसमें सैकडों दुकानें भी लगी। लेकिन इसकी जानकारी प्रशासन को पहले से नहीं लग सकी।
नियमों को किया दरकिनार
ग्राम डूंडलावा में बडी संख्या में लोगों के पहुचने के कारण से सोशल डिस्टिेंसिंग का पालन नहीं हो पाया इसके साथ ही अधिकांश लोग मास्क भी नहीं लगाए हुए थे।
इतनी संख्या में लोग पहुंचे इसकी भनक पुलिस और प्रशासन को पूर्व से नहीं लग सकी है। इससे पुलिस और प्रशासन के सूचना तंत्र पर भी सवाल खडे हो रहे हैं।
जागरुकता की दरकार
कोरोना को लेकर प्रशासन ने गाइडलाईन तो जारी की है। जिले में धारा 144 भी प्रभावशील है लेकिन अभी ग्रामीण क्षेत्र में जागरुकता की दरकार है, जागरुकता के आभाव में इस तरह से भीड एकत्रित हो रही है जो संक्रमण फैलने का कारण बन सकती है।
इनका कहना है
इस मामले में इछावर तहसीलदार जिया फातिमा कहती हैं कि मेले और आयोजन की अनुमति नहीं ली गई, एसडीएम मौके पर निरीक्षण के लिए गए हैं।