सीहोर,
कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर अजय गुप्ता की अध्यक्षता में जिला क्राइसेस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई । बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने केरल तथा पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए जिले में कोविड-19 की गाइडलाईन का सख्ती से पालन करने की बात कही। कलेक्टर अजय गुप्ता ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां आवश्यक हैं। सभी आर्थिक गतिविधियां कोवडि-19 की गाइटलाईन का पालन करते हुए जारी रहेंगी ।
सभी तरह के जूलूस-जलसों पर प्रतिबंध
बैठक में सभी धार्मिक, सामाजिक तथा अन्य सभी तरह के जुलूस-जलसों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है । सभी पर्व मनाये जायेंगे लेकिन इस दौरान चल समारोह नहीं निकलेंगे और न ही सार्वजनिक स्थानों पर लोग एकत्रित होंगे।
मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर फाईन
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर 50 रूपये का फाइन लगाया जायेगा । सख्ती के साथ पूरे जिले में फाईन की कार्यवाहीं किये जान का निर्णय लिया गया है। कोविड की गाईडलाईन का पालन न करने वाले वाले दुकानदारों पर 250 रूपये फाईन लगाने का निर्णय लिया गया । बैंक एवं अन्य व्यावसायिक संस्थान अपने यहां पर आने वाले ग्राहकों के लिए निर्धारित दूरी के अंतर में गोले बनाने तथा मास्क लगवाना सुनिश्चित करेंगे। सार्वजनिक स्थानों में थूकने पर 250 रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा।
विशेष अवसरों पर सामुहिक स्नान प्रतिबंधित
जिले में विशेष धार्मिक अवसरों पर पवित्र नदियों में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा स्नान किया जाता है। ऐसे सभी अवसरों पर होने वाले सामुहिक स्नान पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही आगामी भगोरिया पर्व नहीं मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
कोविड का टीका लगवाने की अपील
बैठक में कलेक्टर अजय गुप्ता ने उपस्थित सभी जिला क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से अनुरोध किया है कि सभी सदस्य आम लोगों से कोविड टीकाकरण की अपील करें और उन्हें टीकाकरण केन्द्र लाने लेजाने में सहयोग करें।