सीहोर
आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत बुधनी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिले के अधिकारियों की अटल बिहारी बाजपेयी इन्स्टीट्यूट ऑफ गुड गवर्नेंस के विशेषज्ञों के साथ गहन विचार विमर्श किया। यह बैठक तीसरे दौर की थी जो दिनभर चली । इस बैठक में कलेक्टर अजय गुप्ता, अपर कलेकटर श्रीमती गुंचा सनोबर, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह तथा अटल बिहारी बाजपेयी इन्स्टीट्यूट ऑफ गुड गवर्नेंस के डायरेक्टर गिरीश शर्मा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी शामिल थे।
बैठक में जिलाधिकारियों द्वारा बुधनी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभागीय कार्ययोजना के लिए सभी आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई । विशेषज्ञों द्वारा कार्ययोजना के लिए सभी सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी अधिकारियों से ली जा रही हैं। संस्थान द्वारा वर्ष 2000 से उपलब्ध डेटा या जितना भी विभागों के पास जानकारी है वह सब ली जा रही हैं।
कलेक्टर अजय गुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि यह अभियान बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला है। इस योजना से प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि उनके जीवन में बदलाव लाया जा सके। उन्होने सभी अधिकारियों को अपने अपने विभाग की जानकारी देते समय विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा। उन्होन कहा कि आंकड़े त्रुटिपूर्ण तो यह कार्ययोजना को प्रभावित करेंगे। इसमें कलेक्टर, अपर कलेक्टर तथा सीईओ जिला पंचायत द्वारा अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत किये गये आंकड़ों का विश्लेषण किया गया ।