कोई भी पात्र हितग्राही राशन से न रहे वंचित – कलेक्टर
समर्थन मूल्य पर गेहूं ,चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी कार्य के लिए सभी पूर्व तैयारियां समय सीमा में सुनिश्चित करें। किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्रों पर सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश कलेक्टर अजय गुप्ता ने आज टीएल मीटिंग में सभी एसडीएम तथा उपर्जान से संबंधित अधिकारियों को दिए । उन्होने महिला स्वसहायता समूह को उपार्जन केन्द्र देने की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने ऐसे गोदामों में उपार्जन केन्द्र नहीं बनाने के निर्देश दिए, जो गोदाम अपूर्ण, निर्मार्णाधीन या उपार्जन नीति के में उल्लेखित नियमों के अनुरूप नहीं है । उन्होनें केवल उन्ही गोदामों में उपार्जन केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए जो नियमानुसार पूर्ण हो और उपार्जन पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे हैं।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने किसानों की शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के भी निर्देश दिए । उन्होने सभी अनुविभागीय अधिकारीयों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उपार्जन, परिवहन एवं भंडारण की तैयारियों की नियमित समीक्षा करें। चना, मसूर एवं सरसो की खरीदी के लिए निर्धारित केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्रों पर बिजली, पेयजल, तुलाई एवं परिवहन आदि आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। टीएल बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह तथा अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर ने अनेक विभागों के कामकाज की समीक्षा की ।
राशन का समय पर वितरण
कलेक्टर श्री गुप्ता ने टीएल बैठक में खाद्य विभाग की बैठक के दौरान खाद्य अधिकारी को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के नियमित खुलवाने के निर्देश दिये । साथ ही उन्होने कहा कि कोई भी हितग्राही राशन से वंचित ना रहे यह भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को ना केवल पात्रता पर्ची जारी की जाये बल्कि यह भी सुनिश्चत किया जाये कि जिन हितग्राहियों को पर्ची जारी की गई है उन्हें राशन भी मिले । उन्होने पात्र महिला स्वसहायता समूह को शासकीय उचित मूल्य की दुकान आवंटित करने संबंधी कार्यवाही भी शीघ्र करने के निर्देश दिये ।
खाद्य पदार्थो की नियमित जांच के निर्देश
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले में खाद्य पदार्थो में मिलावट को रोकने के लिए खाद्य एवं औषधि निरीक्षकों द्वारा नियमित नमूने लेकर जांच के उपरांत कार्यवाही करने के निर्देश सीएमएचओ को दिये । उन्होने सभी एसडीएम को यह निर्देश दिये हैं कि खाद्य पदार्थो की जांच के लिए राजस्व, पुलिस तथा खाद्य एवं औषधि निरीक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि खाद्य पदार्थो के नमूने नियमानुसार लिये जायें।
अवैध कॉलोनाइजर एवं अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर अजय गुप्ता ने टीएल बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम को दिये। इसके साथ ही उन्होने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सतत जारी रखने के निर्देश दिये। उन्होने रेत अवैध परिवहन को रोकने के लिए जांच नाकों में जांच दल की 24 घंटे उपलब्घता सुनिश्चत करने के निर्देश दिये ताकि बिना रायल्टी के कोई डंपर ना निकले ।
एक जिला एक उत्पाद
आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान चलाया जा रहा है ।”एक जिला एक उत्पाद” के तहत जिले की काष्ठ कला को जिले की पहचान के रूप में स्थापित किया जाना है। उन्होने काष्ठ कला के हस्तशिल्प कलाकारों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिये। प्रशिक्षण केन्द्र के लिए उपयुक्त भूमि का चयन करने के निर्देश बुधनी एसडीएम को दिये। श्री गुप्ता ने जिला उद्योग अधिकारी को काष्ठ कलाकारों के विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये।