सीहोर,
बीती रात हुई असमय वर्षा के पश्चात कलेक्टर अजय गुप्ता ने सभी राजस्व अधिकारियों को खेतों मे जाकर फसलों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह , अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोवर सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार नायब तहसीलदार तथा पटवारियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लगातार सुबह से निरीक्षण किया जा रहा है।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह एवं अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोवर ने श्यमपुर तहसील के प्रभावित क्षेत्रों की फसलों का निरीक्षण किया।
अनुविभागीय अधिकारी सीहोर रवि वर्मा ने बताया की फसलों को वर्षा से कोई नुकसान नहीं हुआ है। फसल तेज आंधी के कारण झुक गयी है।