सीहोर,
में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए शतप्रतिशत टीकाकरण के लिये कार्ययोजना बनाकर लक्ष्ति व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने आज टीकाकरण केन्द्र पहुंच कर कोविड-19 का टीका लगवाया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वाव्स्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया ने कलेक्टर श्री गुप्ता को टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्रदान किया। कोविड का टीका लगवाने के बाद श्री गुप्ता ने कुछ समय वेटिंग रूम में बिताया। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है । इस वैक्सीन को लगवाने से न तो किसी प्रकार की परेशानी होती और न ही किसी प्रकार साइड इफेक्ट हैं। उन्होंने हर व्यक्ति से अपनी बारी आने पर कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की है।कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, स्वयं सेवी संगठनों, गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों तथा 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के टीकाकरण में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। श्री गुप्ता ने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय टीकाकरण है। कोरोना टीका की पहली डोज लगाई जा चुकी है। किसी को किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। इसलिए घबराने या संकोच करने की आवश्यकता नहीं है। अपनी बारी आने पर अनिवार्य रूप से टीका लगवाने की अपील की है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रथम डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज अनिवार्य रूप से लगवाने की भी अपील की है। उन्होंने कि कोरोन का संक्रमण पुनः बढ़ रहा है। पढ़ोसी राज्य महाराषट्र में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए हमे अत्याधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने सभी से मास्क लगाने और सोसल डिस्टेंसिंग की पालन करने की अपील की है।
15 मार्च को यहां होगा टीकाकरण
कलेक्टर अजय गुप्ता ने बताया कि जिले में निर्वाचन केंद्रवार लक्षित समूहों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकायों, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा संबंधित बीएलओ को यह निर्देष दिए गये हैं कि उनके मतदान केंद्र के लिए निर्धारित तिथि को टीकाकरण का व्यापक प्रचार -प्रसार कर लक्षित समूह का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें।
टीकाकरा के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाइ गई कार्ययोजना के अनुसार 15 मार्च को बूथ क्रमांक 261, 262 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठारी, 109, 110 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धीकगंज] बूथ क्रमांक 230 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैना, बूथ क्रमांक सेवन 73, 74, 75 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुधनी, बूथ क्रमांक 120 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेंहटी, बूथ क्रमांक 90 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नीनोर, बूथ क्रमांक 08 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बकतरा, बूथ क्रमांक 51 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज] बूथ क्रमांक 199 , 200, 233 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडकुई में कोविड टीकाकरण किया जायेगा।
इसी प्रकार बूथ क्रमांक 147, 148 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकल्दी, बूथ क्रमांक 307 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटावा-इटारसी, बूथ क्रमांक 309 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर, बूथ क्रमांक 321 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाईबोरी, बूथ क्रमांक 156, 158 सिविल अस्पताल आष्टा, बूथ क्रमांक 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जावर, बूथ क्रमांक 260,261 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वीरपुर डेम, बूथ क्रमांक 247, 248, 249 सिविल अस्पताल नसरुल्लागंज, बूथ क्रमांक 84] 85] 86 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौराहा बूथ क्रमांक 105, 106, 107 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलकिसगंज, बूथ क्रमांक 11, 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहमदपुर, बूथ क्रमांक 60, 61 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बमुलिया] बूथ क्रमांक 124, 125 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरोहा, बूथ क्रमांक 181 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाउखेड़ी, बूथ क्रमांक 197, 198, 258, 263 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आबिदाबाद, बूथ क्रमांक 179, 180, 181 जिला चिकित्सालय सीहोर, बूथ क्रमांक 75, 76, 78 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्यामपुर टीकाकरण में टीकाकरण किया जायेगा।