सीहोर
शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का पहला बजट, शिक्षा, उर्जा और सड़क पर जोर
एमपी में 24 हजार 200 नए शिक्षकों की भर्ती होगी
नर्मदा घाटी के विकास के लिए 2413 करोड़ रुपये का बजट आवंटित
एमपी में 350 विद्यालयों का विकास किया जाएगा
शहरी और ग्रामीण इलाकों में निर्बाध बिजली आपूर्ति
शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में पेश किया है। कुल 2 लाख 41 हजार करोड़ रुपये का बजट है। सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है।
बजट से पहले वित्त मंत्री ने संकेत दिए हैं कि टैक्स में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर एमपी के लिए पोर्टल का निर्माण किया गया है। अटल प्रोग्रेस वे का काम शुरू हो गया है। जीडीपी 10 ट्रीलियन के करीब पहुंचने का अनुमान है। सिंचाई का रकबा 65 लाख हेक्टेयर किया जाएगा। 105 रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। सरकार ने आत्मनिर्भर पैकेज को भी स्वीकृति दी है। मेडिकल कॉलेजों में सीट बढ़ाने को मंजूरी दी गई है।
बजट की बड़ी बातें
ज्ञानोदय स्कूल को सीबीएसई से अपग्रेड किया जाएगा
जबलपुर में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र बनेगा
नर्मदा घाटी के विकास के लिए 3680 करोड़ का बजट प्रावधान
नर्मदा बेसिन को 300 करोड़ रुपये दिए जाएंगे
जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से पानी पहुंचाया जाएगा
5 हजार करोड़ 9800 परियोजनाएं शुरू की जाएंगी
जल जीवन मिशन के लिए 5962 करोड़ रुपये का बजट आवंटित
चारों स्तंभों में नए-नए मिशन बनाए जाएंगे
एमपी में 21361 मेगावट बिजली का उत्पादन पहुंचा
1 लाख 27 हजार हेक्टेयर की नई सिंचाई परियोजना शुरू की जाएगी
4500 मेगावट का सोलर पार्क बनाया जाएगा
9200 स्कूलों को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा
कोविड काल में गेहूं की रेकॉर्ड खरीदी की गई
सीएम राइज योजना का संचालन किया जाएगा
2021-22 में 33 लाख नल कनेक्शन देने का लक्ष्य
ग्रामीणों स्कूलों का अगामी 4 साल में विद्धुतीकरण होगा
रेलवे क्रॉसिंग को दुर्घटना रहित बनाएंगे
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी
विद्यालयों के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित
2,441 नवीन सड़के इस बजट में प्रस्तावित हैं
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय से एमपी के विश्वविद्यालय जुड़ेंगे
उच्चा शिक्षा के लिए 879 करोड़ का बजट प्रावधान
प्रदेश में 24 हजार 200 नए शिक्षकों की भर्ती होगी
उर्जा विभाग को 5728 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है
बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा
सुपोषण वाटिका की स्थापना की जाएगी
33 आवासीय विद्यालयों में कंप्यूटर लैब बनेंगे
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की फिर से होगी शुरुआत
9 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
गैस पीड़ितों को पेंशन दी जाएगी
2022-23 में एमबीबीएस की 3250 सीटें बढ़ाई जाएंगी
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता कृषि है
शून्य फीसदी पर ब्याज देने के लिए 1 हजार करोड़ का ऋण आवंटित
बजंर और बेकार जमीन को उर्वर बनाया जाएगा
चना-मसूर की खरीद के लिए भुगतान किया गया है
फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स स्थापित की जाएगी
वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रो़डक्ट पर रहेगा जोर
शिक्षा और संबद्ध योजनाओं के 40958 करोड़ का बजट
बड़े उद्योगों के निवेश के लिए एमपी में सकारात्मक माहौल तैयार हो रहा
1 हजार ग्राम पंचायतों में 1 हजार गौशालाएं स्थापित हो रही हैं
उद्योग निवेश प्रोत्साहन के लिए 1437 करोड़ का बजट
4.33 लाख हेक्टेयर पर जमीन पर मत्स्य पालन
पन्ना में डायमंड म्यूजियम स्थापित करने की तैयारी
तय शुल्क पर सरकारी हवाई पट्टियों का इस्तेमाल होगा
एयरो स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए हवाई पट्टियां इस्तेमाल होंगी