सीहोर-मंगलवार 23 फरवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में क्राइसिस मेनेजमेंट की बैठक कलेक्टर अजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में कोरोना के फिर से बढ़ रहे प्रभाव से बचने के लिए गहन विचार विमर्श किया गया । सीएमएचओ के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखकर मुख्य मंत्री द्वारा चिंता व्यक्त की गई है। समिति के सदस्यों के द्वारा अनेको सुझाव दिये जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देशित किया की कोरोना की स्थिति को देखते हुए मास्क लगाने को अनिवार्य किया जाये। मास्क ना लगाये जाने पर सर्वप्रथम अपील की जाये, साथ 50 रूपये का चालान भी काटा जाये।सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जमा ना होने दी जाये। जनता के बीच व्यापक तरीके से सोशल मीडिया एवं बैनर पोस्टर, न्यूज आदि के माध्यम से मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का प्रचार प्रसार किया जाये। उन्होने कहा कि शादी ब्याह आदि कार्यक्रमों में प्रदश सरकार द्वारा जारी की जाने वाली गाइडलाईन का पालन किया जायेगा तथा सांस्कृतिक आयोजनों के पूर्व क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति ली जानी होगी टोल नाकों पर बसों में पेम्प्लेट के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाये। उन्होने कहा कि संक्रमाण को देखते हुए शासकीय छात्रावासों को बंद रखने का प्रस्ताव शासन को भेजेंगे। परिक्षाएं निरंतर जारी रहेंगी जिन बच्चों की परीक्षाएं होनी हैं वह बच्चे अपने घरों से सीधे परीक्षा स्थल पर पहुंचेगे।
बैठक में रघुनाथ सिंह भाटी, श्रीमती अमिता अरोरा, राजकुमार गुप्ता,सीताराम यादव, राजेश राठौर,नगर पुरोहित प्रथ्वी वल्लभ दुबे, शहर काजी मो. युसुफ अंसारी, के के नायर रजिस्ट्रार व्ही.आई.टी यूनिवर्सिटी आदि उपस्थित थे। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्षसिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, डिस्ट्रिक्ट कमांण्डेंट आनिल सिंह कुशवाह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर डेहरिया आदि अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।