सीहोर। मध्यप्रदेश का सीहोर जिला भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर हो गया है। सीहोर जिले में रिश्वत मांगने वालों की आए दिन शामत आ रही है। महज दो महीने में ही ऐसे दो से तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें जागरुकता की वजह से रिश्वरखोर पकड़ाए हैं। एक दिन पहले ही विद्युत वितरण कंपनी के जेई को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
दरअसल, मामला सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम नापलाखेड़ी का है, जहां ग्राम घंसौदा निवासी देवनारायण से विद्युत कंपनी के जेई मनोज यादव द्वारा 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। जेई यादव द्वारा उपभोक्ता को ट्रांसफार्मर बंद करने की धमकी दी जा रही थी। उपभोक्ता देवनारायण ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की, जिसके बाद लोकायुक्त ने पूरी प्लानिंग बनाई और जेई यादव को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। अब इधर ग्रामीण देवनारायण के इस साहस की प्रशंसा हो रही है। जागरुक नागरिक राजेन्द्र सेन ने बताया कि रिश्वत के खिलाफ सभी को आगे आना होगा, तभी यह बुराई जिले से खत्म होगी। देवनारायण जी का अच्छा प्रयास है, इससे और लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। मालूम हो कि डेढ़ महीने पहले भी सीहोर नगर पालिका में एक इंजीनियर रिश्वत मामले में पकड़ाए थे।