सीहोर. जिले का खनिज विभाग अमला मुस्तैद है. पूरी सक्रियता से अपनी जिम्मेदारी निभा रहा इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण यह है कि सीहोर जिला पूरे प्रदेश में रेत के अवैध उत्खनन-परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करने के मामले में टॉप पांच जिले में शामिल हुआ. कार्रवाई करने के मामले में पहले पायदान पर ग्वालियर जिला है, जबकि दूसरे नंबर पर सीहोर जिला है.
साल भर में रेत के अवैध कारोबार को रोकने के मामले में प्रदेश के पांच टॉप जिलों की बात करें तो पहले पायदान पर ग्वालियर जिला रहा जहां 317 प्रकरण दर्ज हुए, जबकि दूसरे नंबर पर सीहोर में 281 प्रकरण, भिंड में 273, सिंगरौली में 241 और नर्मदापुरम जिले में 226 प्रकरण दर्ज किए गए.