भोपाल. केन्द्र सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शायद अपने गृह क्षेत्र बुदनी से नाराज चल रहे हैं. यही कारण है कि बुदनी उपचुनाव के परिणाम आने के बाद से शिवराज सिंह चौहान एक बार भी अपने गृह क्षेत्र बुदनी नहीं आए हैं, जबकि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम रहते अपने क्षेत्र में महीने में एक से दो बार आना जाना करते थे.
बता दें 23 नवंबर को मध्यप्रदेश की विजयपुर और बुदनी विधानसभा के उपचुनाव परिणाम आए हैं. यह दोनों ही सीटें बहुत महत्वपूर्ण सीटें थी, विजयपुर में स्वयं प्रदेश सरकार के वन मंत्री रामनिवास रावत मैदान में थे, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा, जबकि प्रदेश की बुदनी विधानसभा सीट भी सबसे हाईप्रोफाइल सीट थी. यह सीट प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा सांसद बनने के बाद रिक्त की थी. साल भर पहले बुदनी विधानसभा सीट से तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 1 लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीता था, जबकि अब उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव महज 13 हजार मतों से ही चुनाव जीते हैं, ऐसे में करीब 90 हजार मतदाताओं ने बीजेपी से दूरी बनाई है. नतीजतन बुदनी में मिली जीत के बाद भी शिवराज सिंह चौहान मतदाताओं का आभार जताने के लिए बुदनी नहीं आए, जबकि वह नजदीकी जिले विदिशा, रायसेन व भोपाल आकर चले गए.