एमपी के लिए खास है अटल जी का जन्मदिन

भोपाल। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का जन्मदिवस पर इस बार मप्र के लिए बहुत खास है। दरअसल, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दिन मप्र के दौरे पर रहेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जन्म शताब्दी पर 25 दिसंबर को देश के विकास के भागीरथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 44.605 करोड़ रूपए की बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास कर बुंदेलखंड के भाग्योदय की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना से बुन्देलखण्ड की साढ़े दस लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी, जिससे क्षेत्र के खेत लहलहायेंगे, पलायन रूकेगा, रोजगार के अवसर खुलेंगे और औद्योगीकरण तेजी से होगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का सपना था कि देश के हर गांव तक पानी पहुंचे, उस सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साकार कर रहे हैं, यही उनको सच्ची श्रद्वांजलि है।
दस लाख हेक्टेयर क्षेत्र होगा सिंचित
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का 25 दिसंबर को बुंदेलखंड की जनता ऐतिहासिक स्वागत करेगी। क्षेत्र के सभी निकाय व जनप्रतिनिधि आभार जता रहे हैं, कलश यात्राएं निकालकर क्षेत्र की जनता को आमंत्रण दिया जा रहा है। देश की पहली एवं बहुप्रतीक्षित नदी जोड़ों परियोजना बुंदेलखंड के विकास में मील का पत्थर बनेगी और आने वाली पीढिय़ों के लिए वरदान साबित होगी। इस परियोजना से बुंदेलखंड हरा-भरा होगा, पलायन रूकेगा, रोजगार के अवसर खुलेंगे और तेजी से औद्योगीकरण होगा. इससे मध्यप्रदेश 10 एवं उत्तरप्रदेश के 4 जिलों सहित समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र में साढ़े दस लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा और 62 लाख से अधिक लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध होगा. मध्यप्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, दमोह, विदिशा, सागर, शिवपुरी, दतिया और रायसेन जिले की जनता को इस परियोजना का लाभ मिलेगा। वहीं उत्तरप्रदेश के महोबा, बांदा, झांसी और ललितपुर जिले की जनता लाभान्वित होगी।
अटल जी की संकल्पना को साकार कर रहे है मोदी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने सपना देखा था कि देश के हर गांव तक पहुंचने के लिए सडक़ मार्ग एवं हर घर को स्वच्छ जल मिले, इस संकल्पना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी साकार कर रहे है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के माध्यम से हर गांव तक सडक़ें बनाई गयी है वही नदी जोडों परियोजना के तहत हर घर तक पीने योग्य स्वच्छ जल पहुंचाया जा रहा है। देश की पहली नदी जोड़ों केन-बेतवा लिंक परियोजना बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। लंबे समय तक बुंदेलखंड की पहचान सूखा और गरीबी रही हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाए हैं। केन-बेतवा लिंक परियोजना से अब बुन्देलखण्ड क्षेत्र का भाग्य बदलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page