सीहोर। सीहोर शहर के लिए इस बार का 24 दिसंबर बहुत खास है. दरअसल, 24 दिसंबर से फिर एक बार वह आयोजन होने जा रहा है, जो लंबे समय से बंद है। जी हां…. सीहोर विधानसभा क्षेत्र के दो सहकारी नेताओं की जुगलबंदी व उनकी समिति के द्वारा शहर के सिंधी कालोनी मैदान पर कथावाचक गोविंद जाने की कथा कराई जाती थी, लेकिन बीते 6-7 सालों से यह आयोजन बंद है, लेकिन इस बार फिर यह समिति कथा कराने जा रही है. यह कथा 24 दिसंबर से शुरू होगी।
बता दें गोदन सरकार हनुमान मंदिर सेवा समिति सीहोर के तत्वावधान में 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथा का वाचन कथा वाचक संत गोविंद जाने द्वारा किया जाएगा. कथा दोपहर 1 बजे से 3 तक बजे होगी. आयोजन को लेकर समिति द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. कथा को लेकर श्रद्धालुओं में भी उत्सुकता बनी हुई है.