भोपाल. वर्तमान जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े अब से 9 साल पहले सीहोर के कलेक्टर थे. तत्कालीन कलेक्टर सुदाम खाड़े के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सबसे पहला व बड़ा मप्र दौरा हुआ था. दरअसल, 18 फरवरी 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मप्र दौरा होना था, जिसके लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के शेरपुर को चुना था, तैयारियों की जिम्मेदारी तत्कालीन कलेक्टर सुदाम खाड़े पर थी। तत्कालीन कालेक्टर सुदाम खाड़े ने भी उस दौरान शेरपुर स्थल से अपना दफ्तर संचालित किया और बहुत कम दिनों में पीएम मोदी के दौरा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण हुईं.
आयोजित किसान सम्मेलन मेंं करीब 5 लाख किसान आए थे, पूरे मप्र से ही किसानों का आना हुआ था. आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने 35 पार्किंग स्थल बनाए थे, जबकि 116 एकड़ में किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 फरवरी 2016 को दोपहर 12.55 बजे भोपाल पहुंचे, जबकि 1.30 हेलीकॉप्टर से शेरपुर आए थे. 2.30 बजे तक रहे थे और 3.10 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. सीहोर जिले के लिए यह आयोजन बहुत ही गौरव का विषय था, जो कलेक्टर सुदाम खाड़े की कुशल नेतृत्व क्षमताओं की वजह से बगैर विघ्र के संपन्न हुआ था, तब से लेकर अब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई बार मप्र दौरे पर आए, लेकिन सीहोरवासी पीएम मोदी के उस दौरे व तत्कालीन कलेक्टर सुदाम खाड़े के नेतृत्व में की गई उन तैयारियों को अब तक नहीं भुला है.