आखिर क्यों सुर्खियों में आया भाजयुमो जिलाध्यक्ष का गांव

सीहोर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के सीहोर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र पाटीदार का गृह ग्राम झरखेड़ा इन दिनों पूरे मध्यप्रदेश में सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र पार्टी के गृह ग्राम पंचायत में पूर्व सरपंच और पूर्व सचिव द्वारा जमकर गोलमाल किया, जिसकी वजह से यह गांव सुर्खियों में आया है। दुकानों के फर्जीवाड़े की जांच चल ही रही थी कि अब नया मामला स्कूल की बांउड्रीवाल का आ गया है।
आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार द्वारा सीएम, मुख्य सचिव सहित अन्य स्थानों पर की गई शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत झरखेड़ा की पूर्व सरपंच, पूर्व सचिव ने सहायक यंत्री और उप यंत्री के साथ मिलकर शासकीय हाई स्कूल कि बॉउंड्री निर्माण करने के नाम पर राज्य वित्त आयोग से प्राप्त राशि 2 लाख का गमन कर दिया है। कार्यालय जनपद पंचायत सीहोर जिला सीहोर द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति क्रमांक 582 दिनांक 16 फरवरी 2017 को झरखेड़ा में शासकीय हाई स्कूल कि बाउंड्री बनाने जारी की थी। शासकीय हाई स्कूल में आज तक कोई बाउंड्री बनाई ही नहीं गयी और इसके नाम से 2 लाख कि राशि निकाल ली गयी। प्रथम भुगतान 80000 चेक क्रमांक 030639 दिनांक 27 फरवरी 2017 को ही कर दिया गया। 3 मई 2017 को कार्यपूर्णत: प्रमाण पत्र सहायक यंत्री और उपयंत्री ने जारी कर दिया। शिकायतकर्ता पाटीदार ने बताया कि जो काम हुआ ही नहीं उसका कार्यपूर्णत: का प्रमाण पत्र जारी कर दिया। आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार ने आरटीई से प्राप्त दस्तावेजों के साथ मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और पंचायत विभाग के अपर मुख्य सचिव को की है। शिकायत में दोषी पूर्व सरपंच, पूर्व सचिव, सहायक यंत्री और उपयंत्री पर एफआईआर कराकर शासकीय राशि कि वसूली कराने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page