सीहोर. भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को एकजुट रहने का संदेश देती है, लेकिन इस संदेश का जिला मुख्यालय के भाजपा नेताओं में असर कम ही होता दिखता है. सीहोर भाजपा के कुछ नेताओं के बीच मनमुटाव और दुरियां अक्सर ही देखने को मिली है और सार्वजनिक भी हुई है. मनमुटाव और दुरियों की मानों परम्परा ही बन गई है. अब राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से चर्चा हो रही है कि सीहोर भाजपा के दो बड़े नेताओं के बीच दूरियां बढ़ गई है और अब इनके बीच का मनमुटाव सार्वजनिक भी होने लगा है.