सीहोर. विधानसभा चुनाव में अब महज ढाई महीने का समय शेष रह गया है. बीजेपी प्रदेश की सभी 230 सीटों पर मजबूती से चुनाव लडऩा चाहती है, जिसके लिए बीजेपी हर सीट द्बद्भ निष्पक्ष सर्वे करा रही है. सीहोर विधानसभा में बीजेपी नेतृत्व की टीम सर्वे कर रही है, लेकिन इस सर्वे टीम की अनिष्पक्षता से सीहोर के भाजपाई दुखी है. सीहोर के कुछ भाजपा नेताओं ने बताया कि सर्वे टीम सीहोर विधानसभा में सर्वे तो कर रही है, लेकिन यह सर्वे टीम कुछ भाजपा नेताओं के लग्जरी स्थानों पर रात बिता रही है. जबकि होना यह चाहिए कि सर्वे टीम किसी भी भाजपाई के निज स्थान पर न रुके. ईमानदार से सर्वे करें, जो भी निकलकर सामने आए वह रिपोर्ट भाजपा आलाकमान को सौंपे, ताकि भाजपा सीहोर विधानसभा में फिर से जीत का परचम लहरा सके.