सीहोर. विधानसभा क्षेत्र के दोराहा में 6-7 यादव परिवार बेघर हो गए हैं. कोर्ट के आदेश के बाद यादव परिवारों के मकानों को तोड़ दिए गए हैं. जिससे यादव परिवार सडक़ पर आ गए हैं. यादवों का कहना है कि इसी स्थान पर हमारे पूर्वज करीब 100 साल से निवास कर रहे थे, अब हमें बगैर सूचना दिए मकान तोड़ दिए गए. यादवों का कहना है कि हम गौ पालन कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. मकान टूटने के बाद खुले आसमान के नीचे बारिश में हमारे परिवार सहित पशु रह रहे हैं.
नरेश यादव का कहना है कि दोराहा में स्थान पर रहे थे, वहां हमारे पूर्वज बीते 100 सालों से रहे हैं. अब अतिक्रमण बताकर हमारे मकान तोड़ दिए गए. हमें इस संबंध में कोई नोटिस सूचना भी नहीं मिली थी. अचानक की गई इस कार्रवाई के बाद हमारा परिवार सडक़ पर आ गया है. बारिश में खुले आसमान के नीचे हमारे बच्चे, महिलाएं और पशु सभी परेशान हो रहे हैं.