सीहोर. चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी लगातार आमजनों को सौगातें दे रही हैं. सौगातों की इसी श्रंखला में आज मध्यप्रदेश के सबसे सीनियर विधायक व पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के इछावर विधानसभा क्षेत्र में सीएम राईज स्कूल के लिए भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव, कार्तिकेय सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि मालवीय व विधायक करण सिंह वर्मा शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मंच से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि मालवीय के जूते चोरी हो गए. आनन फानन में कार्यकर्ता भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय के लिए लगभग डेढ़ सौ रुपए कीमत की चप्पल लेकर आए, जिसे भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय पहनकर भैरुंदा के लिए रवाना हुए.