सीहोर. मध्यप्रदेश के साथ सीहोर विधानसभा के चुनाव में नजदीक आ रहे है. चुनावों के नजदीक आते ही सीहोर विधानसभा में सियासी हलचल तेज हो गई है. सीहोर विधानसभा के अंचल में इन दिनों एक काना फूंसी जमकर चल रही है. इस कानाफूसी के मुताबिक सीहोर विधानसभा क्षेत्र के चंद गांवों में जल्द ही नेताजी की नो इंट्री के बोर्ड लगने जा रहे हैं. इधर इस नो इंट्री के बोर्ड की चर्चाओं ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र की सियासत में हलचल पैदा कर दी है. अब तो यह समय ही बताएगा कि आखिर वो कौन से नेताजी है, जिनकी अंचल में नो इंट्री होने वाली है.