सीहोर. इसी साल 2023 के अंतिम महीनों में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने तैयारियां शुरु कर दी है. सीहोर जिले में चार विधानसभा और तीन संसदीय क्षेत्र आते हैं. जिले की चारों विधानसभाओं में बुदनी, सीहोर, इछावर और आष्टा शामिल हैं. बुदनी से विधायक शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री है, जबकि इछावर से विधायक पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, सीहोर से सुदेश राय और आष्टा से रघुनाथ सिंह मालवीय विधायक है. चारों ही विधानसभाओं पर भाजपा का कब्जा है. जिले में इन दिनों राजनीतिक गलियारों में एक चर्चा जमकर हो रही है कि जिले की इछावर-सीहोर-आष्टा में से एक विधानसभा के विधायक से राजनीति के अनुभवी नेताओं ने दूरी बना ली है. फिलहाल विधायक जी अकेले पड़ गए हैं और आने वाले आठ-नौ महीनों में विधानसभा के चुनाव होना है. राजनीति के पंडितों का मानना है कि विधायक जी का अकेलापन विधानसभा चुनाव में कहीं नुकसान न पहुंचा दें. हालांकि यह तो वक्त ही बताएगा, फिलहाल विधायक जी अकेले हैं.