विधायक राय के गढ़ में नहीं रुक रहीं कई ट्रेेनें

हजारों यात्री होते हैं परेशान, कांग्रेस ने उठाया मामला

सीहोर. विधायक सुदेश राय के गढ़ जिला मुख्यालय पर कई ट्रेनों का स्टापेज नहीं है. ट्रेनों के अभाव में शहर के हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जबकि शहर में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप प्रदीप का कुबेश्वर धाम है, जहां प्रतिदिन 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं के आने जाने का सिलसिला बना रहता है. इसी तरह शहर में रोजगार के साधनों का अभाव होने की वजह से प्रतिदिन सैकड़ों बैरोजगार युवक-युवती राजधानी भोपाल सहित बैरागढ़ व शुजालपुर के लिए अपडाउन करते हैं. इन बैरोजगारों युवाओं को परेशानी होती है. हालांकि शहरवासी, श्रद्धालु और बैरोजगार युवाओं की सुध एक दिन पहले कांग्रेस ने ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश राय व रमेश सक्सेना के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने स्टेशन पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया.
डीआरएम आश्वासन के बाद राय ने आंदोलन किया समाप्त
बंद ट्रेनों को सीहेार रेलवे स्टेशन पर रोकने के लिए सेवादल कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता सोमवार को स्टेशन पर रेल की पटरियों पर लेटने के लिए रेल रोको अभियान समिति अध्यक्ष राकेश राय के नेतृत्व में हाथों में कांग्रेस के झंडे के साथ नारे लगाते हुए पहुंचे. आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स जिला मुख्यालय के स्टेशन पर तैनात किया. जनहित में पटरियों पर लेटने और आंदोलन करने को लेकर रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से रेल रोको अभियान समिति अध्यक्ष राकेश राय और पूर्व विधायक रमेश सक्सेना सहित सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के द्वारा जददोजहद की जाती रही. पुलिस ने काफी प्रयास के बाद भी आंदोलनकारियों को स्टेशन के अंदर पहुंचने तक नहीं दिया, जिस के बाद सैकड़ों कार्यकर्ता रेल रोको अभियान समिति अध्यक्ष राकेश राय के साथ रेलवे स्टेशन के मुख्यद्वार के सामने धरने पर बैठ गए. यह पर सेवादल कांगेेस कार्याकर्ताओं के द्वारा काफी देरतक जोरदार नारेबाजी कर ट्रेन रोकने के लिए प्रयास किया. रतलाम रेल मंडल डीआरएम द्वारा सीहेार रेलवे स्टेशन पर डॉ अम्बेडकर नगर महु भोपाल, इंटर सिटी, इंदौर जबलपुर एक्सप्रेस, इंदौर हाबड़ा एक्सप्रेस, इंदौर चैनई बैगलोर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का पांच मिनट तक का स्टपेज देने के आश्वासन के बाद रेल रोको अभियान समिति अध्यक्ष राकेश राय और पूर्व विधायक रमेश सक्सेना सहित सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के साथ सैकड़ों सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्टेशन प्रबंधक सूरज सिंह को केंद्रीय रेल मंत्री के नाम का ज्ञापन देकर धरना आंदोलन समाप्त किया गया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रेल रोको अभियान समिति अध्यक्ष राकेश राय ने कहा की इस प्रदर्शन में दलगत राजनीति से उपर उठकर शामिल होने वाले सभी भाजपा और कांग्रेस तथा अन्य दलों सहित सामाजिक संगठनों के नेताओं पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का हम आभार व्यक्त करते है जिन्होने जनहित में सहयोग प्रदान किया। प्रदर्शन में पवन राठौर, डॉ अनीस खान, धनश्याम यादव, सीताराम भारती, डॉ जितेंद्र पटेल, रवि धूत, डीएस शाक्य, राजू बोयत, मुकेश ठाकुर, धर्मप्रकाश आर्य, स्वरूप सिंह राठौर, आरती खंगराले, मांगीलाल टिमराई, कोटवार संघ अध्यक्ष मांगीलाल मालवीय, नीरज जाटव, कंचन ठाकुर, विजय वर्के ऑटो यूनियन अध्यक्ष संजय सोनी, रमेश गुप्ता, दीपक सोनकर, संजय महोबिया, भागीरत कटारे, महेश यादव, विनय भटेले, पुरषोत्तम पाठक, प्रदीप राय, पन्नालाल खंगराले, राहुल जाटव, विक्रम ठाकुर आदि सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page