सीहोर, इछावर और आष्टा विधायक ने नहीं देखी अस्पताल में व्यवस्थाएं
सीहोर. देश में कोरोना के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए खासे अलर्ट हो गए हैं. सीएम ने सभी मंत्री, विधायकों से अपने-अपने क्षेत्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं. सीएम के निर्देशों के बाद ही एक दिन पहले राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने हमीदिया अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो वहीं 40 किलोमीटर दूर राजधानी भोपाल से आकर प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी भी सीएम के जिले सीहोर के जिला अस्पताल का निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन विडम्बना यह है कि सीएम के निर्देशों पर आष्टा, सीहोर और इछावर विधायकों ने अमल नहीं किया है.
जानकारी के अनुसार एक दिन पहले मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी जिला अस्पताल पहुंचे। डॉ. चौधरी के साथ नगर पालिका के युवा अध्यक्ष प्रिंय राठौर और 45 किलोमीटर दूर आष्टा से आए जिला पंचायत के अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर भी शामिल रहे. निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी मीडिया से मुखातिब हुए. डॉ. चौधरी ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं. बता दें कि फिलहाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर बाकि विधायकों ने अमल नहीं किया है. इछावर से विधायक करण सिंह वर्मा, आष्टा से विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय और सीहोर विधायक सुदेश राय ने व्यवस्थाओं का जायजा लेना मुनासिव नहीं समझा. विधायकों की इस अनदेखी से लोग अब कहते सुने जा रहे हैं कि हमारे विधायक जी को हमारी चिंता नहीं है.