दस रनों से विजयी रही भैरून्दा बुल्स
सीहोर. रेहटी में आयोजित किए जा रहे प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिदिन मैच खेले जा रहे है। पांचवें दिन भी क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान बुधनी विकासखण्ड की टीमों द्वारा खेले जा रहे मैचों का आनंद खेल मैदान पर बैठे दर्शक उठा रहे है. खेल मैदान पर प्रतिदिन दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नगर के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी खेल प्रेमी बड़ी संख्या में खेल मैदान पर पहुंचकर मैचों का आनंद ले रहे है। क्रिकेट खिलाडिय़ों द्वारा चौके-छक्के लगाने एवं विकेट लेते समय दर्शक अपनी पसंदीदा टीम को मनोबल तालियां बजाकर बढ़ा रहे है। मैच के दौरान बॉलर इमरान की फिरकी में गोपाल उलझकर रह गई और भैरुंदा ने दस रनों से बाजी मारकर मैच अपने नाम किया.
रेहटी में आयोजित किए जा रहे प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 दिसंबर को पहला मैच मगरिया एवेंजर्स गोपालपुर एवं भैरून्दा बुल्स के बीच खेला गया। मैच के दौरान टॉस जीतकर मगरिया एवेंजर्स ने बॉलिंग का फैसला लिया। मैदान पर बेटिंग करने उतरी टीम भैरून्दा बुल्स ने 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 61 रनों का टारगेट दिया। जबाव में मगरिया एवेंजर्स गोपालपुर 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 50 रन ही बना पाई। भैरून्दा बुल्स ने 10 रनों से मैच जीत लिया। भैरून्दा बुल्स से 4 विकेट लेकर 17 रन बनाने वाले श्री इमरान को प्लेयर ऑफ द मैच दिया प्रदान किया गया।