इछावर जनपद में रखे हैं पोस्टर, गंदगी से सराबोर
सीहोर. सीहोर जिले की इछावर तहसील में एक अनदेखी का मामला सामने आया है. इछावर तहसील मुख्यालय पर स्थित जनपद पंचायत परिसर में पीएम व सीएम के फोटो गंदगी की चपेट में है. इन फोटों की स्थिति को देखकर हर किसी नागरिक को दुख हो रहा है.
बता दें कि देश में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान मनाया गया था. इस अभियान से प्रेरित होकर लोगों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया था. इछावर विधानसभा क्षेत्र में भी लोगों ने इस अभियान में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया था. लोगों को प्रेरित करने के लिए सरकारी संस्थाओं ने बड़े-बड़े होर्डिंग पोस्टर लगाए थे. इन पोस्टरों से लोग तो प्रभावित हुए थे, लेकिन बाद यह सरकारी संस्थाएं इन पोस्टरों की देखरेख नहीं कर सकी. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों की आस्था बन गए हैं, ऐसे में इछावर के जनपद पंचायत परिसर में रखे होर्डिंग लोगों की आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं. इन होर्डिंग्स पर पीएम नरेन्द्र मोदी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फोटो लगे हैं. यह होर्डिंग गंदगी से पट गए हैं, जो यहां आने जाने वाले सभी लोगों को दुखी कर रहे हैं.