सीएम पुत्र की क्रिकेट पॉलीटिक्स
सीहोर. क्रिकेट के जरिए अपनी राजनीतिक पारी में पैर जमाने का प्रयास कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान द्वारा सोमवार से उनके द्वारा रेहटी में प्रेमसुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गय. आयोजन को लेकर एक दिन पहले ही कार्तिकेय सिंह चौहान रेहटी में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर र्टूर्नामेंट से संबंधित जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के समापन मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज व सांसद गौतम गंभीर शामिल होंगे.
रेहटी खेल मैदान पर आयोजन के संबंध में प्रेस से चर्चा करते हुए कार्तिकेय चौहान ने कहा कि इस टूर्नांमेंट में बुधनी विधानसभा के चार हजार से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया, इनमें से चयनित 14 टीमों के खिलाड़ी अब रेहटी खेल मैदान पर प्रतियोगिता में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर महेन्द्र सिंह सिसोदिया और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ईश्वर चंद पाण्डे शामिल होंगे और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है, ताकि वे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ सके और अपने साथ साथ अपने जिले व प्रदेश का नाम भी रोशन कर सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कप के दौरान 15 दिसंबर को रेहटी में रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें अनेक कंपनियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.