कमलनाथ पूछते रहे, हंसकर टालते रहे दिग्विजय सिंह
सीहोर. राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के मुख्य कर्ता धर्ता के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की लाल पोटली का आखिरकार राज खुल ही गया है. बीते दिन दिग्विजय सिंह से इस पोटली के बारे में सभी नेता और पत्रकार पूछते रहे, लेकिन दिग्विजय सिंह ने किसी को इस लाल पोटली में क्या है, नहीं बताया. इतना ही नहीं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी हंसी ठिठोली में कांगे्रस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के पेट पर हल्का मुक्का मारकर पूछा कि इस पोटली में क्या है, जिस पर दिग्विजय सिंह हंसकर बात टाल गए हैं.
स्वयं संभालते रहे पोटली
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा बीते दिन इंदौर पहुंची और इंदौर से उज्जैन जाते समय बरौली के पास एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. इस पत्रकार वार्ता के दौरान एक मजेदार वाक्या नजर आया. सभी की नजर दिग्विजय सिंह के पास मौजूद लाल पोटली पर थी. दिग्विजय सिंह इस लाल पोटली को अच्छे से संभाले दिख रहे थे, वहीं समय यह पोटली दिग्विजय सिंह के पास ही नजर आई. पत्रकारवार्ता के दौरान सभी में जिज्ञासा थी कि इस पोटली में क्या है. मीडियाकर्मियों ने दिग्विजय सिंह से पूछना चाहा कि आपके हाथ में लाल रंग की जो पोटली है, उसमें क्या है तो वे कुछ नहीं बोले. इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी मजाक करते हुए दिग्विजय सिंह के पेट में हल्का सा मुक्का मारते हुए पूछा कि इस पोटली में क्या है, लेकिन दिग्विजय सिंह उन्हें भी जबाव नहीं दे सके और हंसकर टालते रहे, जिससे सभी की जिज्ञासाएं और बढ़ती ही गई1
सीहोर के बच्चों की थी पोटली
आखिरकार दिग्विजय सिंह के हाथ में मौजूद लाल पोटली का पता लग ही गया है. जानकारी के मुताबिक भारत जोड़ों यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश के सनवाद में सीहोर जिले की आष्टा तहसील के चार बच्चे राहुल गांधी से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान बच्चों ने अपनी गुल्लक राहुल गांधी को सौंपी थी. इस गुल्लक को पाकर राहुल गांधी खासे भावुक हो गए थे. लाल कपड़े में बंधी इस पोटली को राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह को सौंपी थी. लाल कपड़े में बंधी इस गुल्लक से राहुल गांधी का खास अटैचमेंच हो गया था. नतीजतन दिग्विजय सिंह भी इस पोटली को बड़े ही संभालते नजर आए.
राहुल बोले, मेरे लिए अमूल्य है
राहुल गांधी ने सीहोर के इन बच्चों का वीडियो ट्वीटर पर ट्वीट किया है. राहुल ने लिखा कि त्याग और निस्वार्थ सेवा के मूल्यों को बचपन में ही मन में बिठाया जाता है. यह गुल्लक मेरे लिए अमूल्य है, यह असीम प्रेम का खजाना है. बता दें कि राहुल गांधी को बच्चों द्वारा दी गई इस गुल्लक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इन बच्चों में आष्टा निवासी जिया परमार, यशराज परमार, जतिन परमार, राजकुमार परमार आदि शामिल रहे.