पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पोस्टर फाड़े
अरोरा बोले, मुझे पता है किसने फटवाए पोस्टर
सीहोर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिले सीहोर में भाजपा संगठन भाजपाईयों को एक करने में असमर्थ नजर आ रहा है. सीएम के जिले सीहोर में बीते कुछ दिनों से लगातार पोस्टर वार चल रहा हैं. जिला मुख्यालय पर आयोजित जैन समाज के पंच कल्याण महोत्सव के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व प्रदेश कार्य समिति के पूर्व सदस्य जसपाल सिंह अरोरा ने शहर में पोस्टर लगवाए थे. गुरुवार को अरोरा के लगे पोस्टरों को अज्ञात लोगों द्वारा फाड़ दिया गया है. सबसे अहम बात यह है कि इन पोस्टरों में खासकर भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा के चेहरे को ही फाड़ा गया है. पोस्टर फाडऩे की घटना पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने नाराजगी जताई है. उन्होंने वीडियो वायरल कर प्रशासन से कार्रवाई की मां की है.
आखिर किस पर है अरोरा को शक
पोस्टरों के क्षतिग्रस्त होने पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें जसपाल सिंह अरोरा कहते नजर आ रहे हंै कि धार्मिक आयोजन जैन समाज का है पंच कल्याणक और जिसने भी यह हरकत की है पोस्टर पर, मेरे चेहरे को चाकू से फाड़ा गया है, यह जरुर किसी ने शराब पीकर हरकत की है. यह हरकत किसने करवाई होगी सभी को पता है, उसे शर्म आनी चाहिए. यह पूरे जैन समाज का अपमान है, क्योंकि जैन मुनियों के फोटो पोस्टर में लगे हुए हैं. अरोरा ने कहा कि मैं जिला प्रशासन से कहूंगा कि ऐसे अज्ञात व्यक्ति को ढूंढकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. यदि वह हमारे पकड़ाई में आ गया तो हम भी सबक सिखाएंगे, जीवन में ऐसी हरकत नहीं करेगा. अरोरा ने कहा कि वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. इन कैमरों के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति को तलाश कर लिया जाएगा.